ताज महल यात्रा की जरुरी जानकारी

ताज महल यात्रा की जरुरी जानकारी

ताज महल यात्रा क्यों है ख़ास ? (Taj Mahal Yatra ki Jaruri Jankari)

ताज महल यात्रा पर लाखो की संख्या में देशी बिदेशी सैलानी प्रति वर्ष आगरा भ्रमड़ पर आते हैं।ताज महल  -पूरी दुनिया में अपनी अनूठी छवि के लिए मशहूर विश्वविख्यात स्मारक जिसका भ्रमण करने देसी विदेशी पर्यटक लाखों की तादात में हर वर्ष आगरा शहर आते है ,यमुना किनारे बसा हुआ आगरा शहर मुग़लों के विश्व प्रसिद्द स्मारकों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, यहाँ एक से बढ़कर एक स्मारक है जिनकी वास्तुकला ,भवन निर्माण कला, पच्चीकारी और पत्थर के इस्तेमाल से बनाये गए अजूबे हर पर्यटक को मंत्र मुघ्द कर देते है , यहाँ १५ और १६ बी शताब्दी में कई ऐसे निर्माण हुए है जिनका आजतक कोई मेल नहीं है, ताज महल उनमे से एक बेहतरीन उदाहरण है ।

ताज महल की कहानी

Taj Mahal Ki Kahani

ताज महल की कहानी Taj mahal Short Story in Hindi | Short Stories in Hindi

मुग़ल बादशाह शाहजहां ने ताज महल का निर्माण १६३१ में अपनी तीसरी बेगम जिनका नाम मुमताज़ महल था जिनके मरणोपरांत उनकी याद में इस गगन चुम्बी ईमारत का निर्माण कराया था, इतिहासकार बताते है की बादशाह शाहजहां अपनी बेगम मुमताज की मौत के गम में इस कदर डूब गए थे की उन्हें शाशन सम्बन्धी कार्य, भूक प्यास, सेना का रख रखाव से लेकर कीमती वस्त्र और आभूषण तक पहनना छोड़ दिया था, मुमताज बेगम की याद में सफ़ेद संगमरमर  से  तराशा हुआ स्मारक ताज महल शाहजहां की ओर से दिया गया अपनी बेगम को दिया गया वो तोहफा था जिसको आज भी मोहब्बत की निशानी के रूप में सारे विश्व में जाना जाता है

एक अनुमान के मुताबिक  उस वक़्त इसे बनाने में लगभग ६ करोड़ रुपए खर्चे हुए थे आप एक अनुमान लगा सकते है की उस वक़्त सोने का भाव १५ रुपए तोले था, इसे बनाने में विश्व के प्रसिद्द एक्सपर्ट की एक टीम लगायी गयी जिन्हे अपने अपने छेत्र में महारत हासिल थी, इसे बनाने में मकराना से लाया गया संगेमरमर इस्तेमाल हुआ और इसकी चारदीवारी और फोरकोर्ट का निर्माण लाल पत्थर से किया गया इसमें दुनिया भर के बेशकीमती पत्थरों का इस्तेमाल किया गया जिनकी दुर्लभ छठा आज भी ताज महल भ्रमण के दौरान नज़र आती है इसके यमुना नदी के किनारे बनाने में भी एक ख़ास वजह थी दरअसल ताज महल की नीव ४० कुए के ऊपर साल की लकड़ी के बीम का इस्तेमाल हुआ है जिससे आजतक इसकी नीव जस की तस बनी हुई है आज भी जब इस ईमारत को पहली दफा देखता है तो दाँतों तले ऊँगली दबा जाता है

ताज महल की कब्रों का रहस्य

The Taj Mahal - A Symbol of Eternal Love | Indien, Inde, Rajasthan

क्या आप जानते है की मुमताज बेगम की पहली कब्र को बुरहानपुर जिले में दफन किया गया था जहाँ आज भी उनकी याद में एक मकबरा बना हुआ है, ताज महल बनने के बाद मुमताज बेगम की कब्र को खोदकर बुरहानपुर से आगरा लाया गया और ताज महल के बगीचे की एक हिस्से में उसे दफन किया था फिर तीसरी बार में मुमताज बेगम की कब्र को ताजमहल के नीचे तहखाने में दफन किया गया था उनके बराबर में उसी तहखाने में शाहजहां को उनके पुत्र औरंगजेब द्वारा दफ़न किया गया आज ताजमहल के ऊपरी हिस्से में जो कब्र है जिन्हे पर्यटक भ्रमण करते है वो शाहजहां और मुमताज की असली कब्र नहीं है

ताज महल यात्रा सम्बंधित जानकारी के लिए पढ़ेTaj Mahal Timings and Updates

ताज महल की असली कब्रों को कब और कैसे देखे

Donald Trump may forgo visiting real graves of Shahjahan-Mumtaz due to his  height - India News

आपको जानकार खुशी होगी की आज भी आप ताज महल के तहखाने के अंदर बनी हुई असली कब्र देख सख्ते है , लेकिन इसके लिए आपको एक ख़ास वक़्त का चुनाव ताज महल भ्रमण के लिए करना पड़ेगा, हिजरी कैलेंडर के हिसाब से हर वर्ष साल में तीन दिन ताज महल पर मुग़ल बादशाह शाहजहां के उर्स का आयोजन होता है जिसमे तहखाने के अंदर बनी हुई असली कब्रों को आम पर्यटकों के लिए खोला जाता है और शाहजहां के उर्स संदल की रश्म पूरी की जाती है और विभिन्न कमेटियों द्वारा शाहजहां को सतरंगी चादरपोषी भी की जाती है,

Visit Other Monuments along Taj Mahal

ताज महल को फ्री में कैसे देखे ?

Shah Jahan Urs Called Off This Year as Taj Mahal Closes Amid COVID-19 Scare  | India.com

देेश और विदेश से आगरा आने वाले हर पर्यटक की पहली ख्वाहिश होती है ताज महल भ्रमण जो की एक बेमिसाल नमूना है शिल्पकारी का पर कई दफा महंगी टिकट दर होने के कारन पर्यटक ताज महल अंदर से देखने की वजह बाहर से ही घूमकर चले जाते है पर आज हम आपको ये जानकारी दे रहे है जिससे आप ताजमहल को फ्री में अंदर से भ्रमण कर सकते है   

ताज महल प्रतिवर्ष कुछ विशेष दिन आम पर्यटकों के लिए फ्री रहता है जिनमे से विशेष है शाहजहां का उर्स जो की साल में तीन दिन के लिए ताज महल पर आयोजित होता है जिसमे शुरू के दो दिन में पर्यटकों के लिए ताज महल दोपहर के बाद फ्री होता है और आयोजन के अंतिम दिन यानि की तीसरे दिन आप ताज महल पुरे दिन के लिए फ्री में घूम सकते है, इसके अलावा विश्व पर्यटन दिवस, विश्व सांस्कृतिक दिवस पर भी ताज महल सूर्योदय से सूर्यास्त तक पर्यटकों के लिए फ्री रहता है  

ताज महल खुलने और बंद होने का समय

Taj Mahal Kulne Aur Band hone ka Samay

Skip the Line Tour of Taj Mahal! A Reality - Taj With Guide Blog

ताज महल हर रोज़ सुबह सूर्योदय पर आम पर्यटकों के लिए खुल जाता है अथवा सूर्यास्त के समय बंद होता है पर इसकी टिकट खिड़की सूर्योदय से ३० मिनट पूर्व खुल जाती है जहाँ जाकर आप पहले से टिकट खरीद सकते है इसी प्रकार सूर्यास्त से आधा घंटा पूर्व इसकी टिकट खिड़की बंद कर दी जाती है और जो पर्यटक अंदर होते है केवल उनको ही सूर्यास्त तक ताज महल के अंदर रुकने की अनुमति होती है कोरोना काल के समय से ताज महल पर केवल ऑनलाइन टिकट ही बेचीं जाती है अथवा आपको ताजमहल का भ्रमण यदि करना हो तो आप ताजमहल की टिकट सरकारी वेबसाइट पर जाकर बुक करा सकते है अभी मैन्युअल टिकट का कोई प्रबध ताज महल पर उपलब्ध नहीं है

ताज महल देखने का सबसे अच्छा समय

Taj Mahal Dekgne ka Sabse Achcha Samay

Tips for visiting Taj Mahal, best time to visit the Taj Mahal | Times of  India Travel

जैसा की आप जानते है की ताज महल अपनेआप में एक बेहतरीन स्मारक है और इसे देखने के लिए हर वर्ष लाखों पर्यटक यहाँ आते है पर ज्यादार विदेशी पर्यटक इसे सूर्योदय के समय ही निहारना चाहता है क्युकी उस वक़्त ताज महल की खूबसूरती 4 गुना बढ़ जाती है जब सूरज की पहली किरण ताज महल पर पड़ती है तब इसके अंदर लगे बेशकीमती पथर चमचमा उठते है और उस वक़्त ये हल्का गुलाबी रंग का नज़र आता है , काफी पर्यटक ताजमहल को सूर्यास्त के समय भी निहारते है क्युकी उस वक़्त इसका रंग हलके सुनेहेरे रंग में तब्दील हो जाता है

ताज महल रात्रि दर्शन कब और कैसे करे ?

Delhi to Agra Private 2-Day Tour with Taj Mahal at Full Moon 2021 - New  Delhi

ताज महल रात्रि दर्शन को देखने के लिए लगभग हर एक पर्यटक उत्सुक रहता है एवं ताज महल के रात्रि दर्शन का रोमांच अपने आप में एक अनोखा अनुभव है ताज महल रात्रि दर्शन की टिकट आपको ताज महल रात्रि दर्शन की तिथि से ठीक एक दिन पूर्व माल रोड पर स्थित पुरातत्व विभाग के सरकारी दफ्तर से जाकर खरीदने पड़ते है ताज महल रात्रि दर्शन दिन की तरह सामान्य नहीं है ताज महल रात्रि दर्शन प्रतिमाह पूर्णमाशी वाली रात को उससे दो दिन पूर्व और दो दिन पश्चात होता है यानि की सिर्फ महीने में पांच दिन ही आप इसका लुत्फ़ उठा सकते है एक बात का विशेष ध्यान रखना है की अगर इन दिनों के बीच में यदि शुक्रवार पड़ता तब उस दिन ये रात्रि दर्शन संभव नहीं है क्युकी सरकारी नियम  के हिसाब से ताज महल शुक्रवार को पुरे दिन बंद रहता है

रमजान के महीने में भी ताज महल रात्रि दर्शन पुरे महीने के लिए बंद रहता है अथवा कोई भी पर्यटक रमज़ान के महीने में ताज महल रात्रि दर्शन नहीं कर सकता

अंग्रेजी में जानकारी के लिए कृपया पढ़े –   What are the Taj Mahal specialties and Illusions ?

ताज महल यात्रा का टिकट

Taj Mahal ki Ticket

ताज महल टिकट दर कुछ इस प्रकार है

भारतीय नागरिक – ५० रूपये (प्रवेश शुल्क) २०० रूपये मकबरे के दर्शन के -(संपूर्ण टिकट -२५०)

विदेशी नागरिक -११०० रूपये (प्रवेश शुल्क)२०० रूपये मकबरे के दर्शन के -(संपूर्ण टिकट-१३००)

शार्क देशो के नागरिक -५४० रूपये (प्रवेश शुल्क)२०० रूपये मकबरे के दर्शन के (संपूर्ण टिकट-७४०)

जरुरी जानकारी -ताज महल हर शुक्रवार सभी पर्यटकों के लिए बंद रहता है

ताज महल यात्रा कैसे पहुंचे ?

Taj Mahal Kese Pahuche

ताज महल उत्तर प्रदेश राज्य के आगरा जिले में स्थित है आगरा देश के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों से रेल और सड़क मार्ग द्वारा जुड़ा है आगरा आने के लिए आप दिल्ली ,जयपुर,वाराणसी ,खजुराहो, मथुरा अदि शहरों से सड़क मार्ग या रेल मार्ग से आप आसानी से पहुँच सकते है आगरा में आगरा छावनी, आगरा क़िला और ईदगाह जैसे रेलवे स्टेशन है जो ताजमहल से मात्र ३ से ५ किलोमीटर पर स्थित है  आप आगरा को टैक्सी कार या पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेकर आराम से पहुँच सकते है आगरा से दिल्ली से मात्र २०० एवं जयपुर से मात्र २४० किलोमीटर पर स्थित है शहर के मशहूर पर्यटन स्थलों का भ्रमण आप ऑटो रिक्शा,टैक्सी  या अपनी निजी वाहन से कर सकते है

आप होटल से या शहर के टूर ऑपरेटर्स से कार बुक करा सकते है उसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम द्वारा संचालित बस भी बुक कर सकते है

ताज महल यात्रा पैकेज

Taj Mahal Yatra Package

Taj Mahal | Definition, Story, Site, History, & Facts | Britannica

दोस्तों अगर आपके पास कम समय है और आप दिल्ली या जयपुर में है तो आप एक दिवसीय ताज महल भ्रमण का आसान कार्यक्रम बना सकते है इसमें आप कार द्वारा सड़क मार्ग से अपने दिल्ली या जयपुर होटल से एक दिवसीय ताज महल और आगरा किला भ्रमण का कार्यक्रम बना सकते है

अगर आप ताज महल का सूर्योदय और सूयास्ता के समय घूमने के इच्छुक है तो बेहतर है आप आगरा में एक रात्रि प्रवास का कार्यक्रम बनाये आगरा शहर में बजट होटल्स और पांच सितारा होटल्स की भरमार है  कोरोना कल की समापती के बाद ताज महल खुलने के समय आपको इन होटल्स और टूर ऑपरेटर्स से ताज महल भ्रमण की बहुत ही आकर्षक पैकेज रियायती दरों में मिल सकते है

मित्रो अगर आप ताजमहल के साथ दिल्ली आगरा जयपुर के मुख्य विरासत देखने के इच्छुक है तो बेहतर है आप ५ दिवसीय दिल्ली आगरा जयपुर भ्रमण का कार्यक्रम बना सकते है जो आपको ताज महल के साथ अन्य प्रमुख स्मारकों के अवलोकन का अवसर प्रदान करेगा   

Suggested Tour Packages 

ताज महल यात्रा में आप क्या नहीं ले जा सकते ?

Taj Mahal me kya le Jana Mana Hain?

दोस्तों ध्यान रखिये अगर आप मोहब्बत की निशानी -ताज महल भ्रमण पर जा रहे है तो आपको ध्यान रखना होगा की कुछ वस्तुए है जो की ताज महल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है ऐसा ताज महल की सुरक्षा एवं रख रखाव के कारणों की वजह से है

निम्नलिखित प्रतिबंधित वस्तुए जैसे की बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, फूल,फल, चॉकलेट,खाने पीने का सामान , बुक्स, मैगजीन्स, हथियार, कैमरा स्टैंड, पेन, पेंसिल,,डायरी,, माचिस, लाइटर, कैलकुलेटर, लैपटॉप , झण्डा , बैनर इत्यादि

निम्नलखित वस्तुये आप साथ ले जा सक्ते  है

पानी की बोतल,मोबाइल फ़ोन, दवाई, कैमरा, चस्मा,कैप इत्यादि

ताज महल यात्रा की ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करेें?

Taj Mahal ki online booking Kese Kare

How to book Taj Mahal Tickets online?

कोरोना काल के समय से ही ताज महल के टिकट्स की उपलब्धता सिर्फ ऑनलाइन कर दी गयी है अथवा आप अपने टिकट्स अब काउंटर पर जाकर नहीं खरीद कर सकते , ताज महल की सरकारी वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है जहाँ से आपको आसानी से ताज महल एवं आगरा के अन्य स्मारक के टिकट्स खरीद सकते है

 

Share

2 thoughts on “ताज महल यात्रा की जरुरी जानकारी

Leave a Reply

You cannot copy content of this page