वाराणसी यात्रा की 20 मुख्य जानकारियां

वाराणसी भारत का सबसे प्राचीन शहर यहाँ की सभ्यता लगभग 6000 साल पुरानी है और इस पवित्र धार्मिक स्थल को भगवान् शिव की नगरी भी कहा जाता है। भगवान् शिव का प्रमुख ज्योतिर्लिंग और माँ गंगा के घाट पर होने वाली आरती को देखने यहाँ देश विदेश से लाखों पर्यटक यहाँ हर वर्ष आते है।  इस आर्टिकल में हम आपको वाराणसी और यहाँ पर्यटकों के जिज्ञासा शांत करने वाले कुछ ऐसे तथ्यों की जानकारी आपको दे रहे है जिन्हे पढ़कर आपकी बनारस यात्रा सुगम हो जाएगी। 

Glimpses of Varanasi | Times of India Travel
Varanasi Ghaat

1.वाराणसी में कहाँ रुके ?

Where to stay in Varanasi ?

वाराणसी पर मुख्य आकर्षण वहां के घाट, कशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती है , गदौलिया चौराहा एक ऐसा स्थान है जहाँ छोटे बड़े सभी तरह की होटल उपलब्ध है और यह जगह गंगा घाट और कशी विश्वनाथ मंदिर से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। यही ऐसा स्थान है जहाँ तक आप अपने वहां आसानी से ले जा सकते है इससे आगे आपको वहां ले जाने की अनुमति नहीं है

Varanasi Motels

2.वाराणसी में क्या देखे ?

What to see in Varanasi?

प्रमुख दार्शनिक स्थल कुछ इस प्रक्कर है कशी विश्वनाथ मंदिर ,गंगा आरती, भैरव नाथ मंदिर, संकट मोचन मंदिर, बी एच यू , भारत माता मंदिर , दशास्वमेध घाट , अस्सी घाट , सारनाथ , कशी विश्वनाथ मंदिर बी एच यू ,मणिकर्णिका घाट , अन्नपूर्णा माता मंदिर ,रामनगर का क़िला इत्यादि

Golden Temple Kashi Vishwanath

3.वाराणसी कैसे पहुंचे?

वाराणसी पहुँचने की विभिन्न साधन उपलब्ध है अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहते है तो वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उपलब्ध है जो की बाबतपुर पर स्थित है जहाँ विभिन्न राज्य एवं देश की राजधानी दिल्ली से सीधी फ्लाइट उपलब्ध है। वाराणसी जंक्शन होने की साथ ही देश की कोने कोने से रेल मार्ग द्वारा जुड़ा हुआ है जहाँ आप आसानी से पहुँच सकते है।  सड़क मार्ग द्वारा भी वाराणसी आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

Special Offers: – Varanasi Tour Packages


Varanasi Railway station

4.वाराणसी में क्या खरीदे ?

What to shop in Varanasi 

वाराणसी साडी दुनिया में बेहतरीन सिल्क से बनी हुई साड़ी, कुर्ते, मफलर एवं विभिन्न परिधानों की लिए मशहूर है ,यहाँ काठ से बने हुए खिलोने, रुद्राक्ष की माला और अन्य पूजा सामग्री भी विशेष तौर पर खरीदी जाती है। 

Vashishtha Emporium, Chowk Thana - Saree Retailers in Varanasi - Justdial
Banarasi Saree

5.वाराणसी में गंगा स्नान कहाँ करे ?

Where to take holy bath in Varanasi? 

यु तो वाराणसी में सभी घाटों पर गंगा स्नान की व्यवस्था उपलब्ध है फिर भी अगर आप साफ़ और उचित वातावरण में स्नान करना चाहते है तो दशास्वमेध घाट से नाव में बैठकर गंगा की दूसरे छोर पर जाकर स्नान कीजिये जहाँ आपको भीड़ भी काम मिलेगी और शांति से आप अपने नित्यक्रम और स्नान कर सकते है


Ganga Snaan Varanasi

6. वाराणसी में गंगा घाट पर कहाँ रुके?

Places to stay in varansai near Ganges Ghat

यु तो वाराणसी में सभी घाटों पर दुनिया भर की होटल और धर्मशालाए उपलब्ध है लेकिन कुछ प्रमुख होटल है जो की उचित दाम पर आपको रहने की व्यवस्था उपलब्ध है जिनमे प्रमुख है होटल अलका , होटल गणेशा पैलेस वाराणसी इत्यादि जो की दशास्वमेध घाट की नजदीक बने हुए है और यहाँ गंगा आरती की लिए पैदल चलकर जाया जा सकता है।

7.बनारस की प्रसिद्ध चाट कहाँ मिलती है ?

Famous Chat shop in varanasi

जैसा की आप जानते है की बनारस खाने पीने की शौकीनों की लिए किसी जन्नत से काम नहीं है , यहां की जायकेदार चाट विश्व भर में प्रसिद्द है यहाँ की कुछ चाट की दुकाने विश्व प्रसिद्द है जिनमे प्रमुख है काशी चाट भंडार जो कई पीडियों से वाराणसी में आने वाले चाट की शौकीनों की लिए पहला स्थान है दूसरा नाम है दीना चाट भंडार जो की वाराणसी में चाट की शौकीनों की लिए सबसे मुख्या जगह है।  येदो नो ही चाट स्थल वाराणसी की प्रमुख गदौलिया चौराहे से नजदीक है।


Varanasi Chaat

8. बाराणसी का प्रसिद्द फ़ास्ट फ़ूड क्या है?

Varanasi Fast Food

वाराणसी में यु तो ढेरो फ़ास्ट फ़ूड है पर यहाँ की सुबह की शुरुआत पूरी सब्जी की साथ होती है और यहाँ की छोटी कचौरी विश्व प्रसिद्द है जो आपको चटनी और साथ परोसी जाती है यहाँ की टमाटर चाट भी यहाँ का प्रसिद्द अल्पाहार है यहाँ की पेय पदार्थ भी काफी मशहूर है जिनमे प्रमुख है बादाम ठंडाई, स्वयंभू, लस्सी इत्यादि –

Special Offers: – Varanasi Tour Itinerary


Choti Kachauri with chickpea vegetable

9. बाराणसी की प्रसिद्द मिठाई क्या है ?

Famous sweets of Varanasi

वाराणसी दुनिया भर में अपने विविध खान पान की लिए मशहूर है और पर्यटक एवं श्रद्धालु यहाँ खाने से जुडी अपनी रूचि को पूरा करते है यहाँ की प्रसिद्द मिठाइयां है मालायों, रबड़ी, खीर मोहन एवं रसगुल्ले।


Malayyo

10. काशी विश्वनाथ दर्शन किस वक़्त करे ?

Best time to visit Kashi Vishwanath Temple

वाराणसी का प्राचीन नाम काशी था और यहाँ आने वाले हर पर्यटक और श्रद्धालु की प्रबल इच्छा होती है की सर्वप्रथम वो बाबा विश्वनाथ की दर्शन करे, वैसे तो यह दर्शन सुबह भोर से लेकर साम तक किये जा सकते है पर यहाँ दर्शन करने का ख़ास महत्व गंगा स्नान के बाद है और सुबह सूरज निकलने के साथ ही गंगा स्नान के बाद कशी विश्वनाथ के दर्शन करना सबसे शुभ माना जाता है  


Kashi Vishwanath Shivalinga

11. अन्नपूर्णा माता मंदिर कैसे जाए  ?

वाराणसी का दूसरा सबसे प्रसिद्द धार्मिक स्थल है माता अन्नपूर्णा मंदिर जो की कशी विश्वनाथ मंदिर के नजदीक उत्तर दिशा में विश्वेशगंज में स्थित है जिसका निर्माण सन 1729 में मराठा शाशक बाजिराओ पेशवा ने किया था ,यहाँ पहुंचना बेहद आसान है अगर आप कशी विश्वनाथ मंदिर के साथ यहाँ दर्शन करना चाहते है तो मंदिर से ठीक उत्तर की दिशा में एक छोटी सी गली के भीतर यह मंदिर आपको मिल जायेगा जिसे विश्वेशर गंज बोलते है।  यहाँ हर वक़्त भक्तों का तांता लगा रहता है और भक्तो के लिए निशुल्क भोजन की भीउत्तम व्यवस्था है  


How to reach Annapurna Mata Temple

12. वाराणसी में गंगा आरती कहाँ होती है ?

वाराणसी में गंगा आरती वैसे तो कई घाटों पर होती है पर मुख्यता विश्व प्रसिद्द आरती दशास्वमेध घाट पर की जाती है जहाँ हजारों की संख्या में पर्यटक इस ख़ास पल का अनुभव करने आते है इसके अलावा अस्सी घाट पर भी सुबह साम विशेष आरती का आयोजन किया जाता है ।


Where to see Ganga Aarti in Varanasi

13. वाराणसी में गंगा आरती किस समय होती है ?

varanasi Ganga Aarti timings

वाराणसी में गंगा आरती के समय मौसम के हिसाब से रहते है जैसे की गर्मीयों के दिनों में गंगा आरती शाम 7 बजे से शुरू होकर लगभग 8 बजे तक समाप्त होती है वहीँ सर्दियों में इसका समय थोड़ा जल्दी शुरू हो जाता हैऔर गंगा आरती शाम 6:30 बजे शुरू होकर लगभग 7:15 तक समाप्त हो जाती है।  

Ganga Aarti, Dasaswamedh Ghat, Varanasi, Tourism, 2021 | Religious, How to  reach Ganga Aarti, Images, Timing, Arti - Tripinvites - TripInvites
Ganga Aarti Varanasi

14. वाराणसी में सुबह ऐ बनारस कार्यक्रम कहाँ होता है ?

Subah e banaras 

वाराणसी में सुबह ऐ बनारस कार्यक्रम अस्सी घाट पर आयोजित किया जाता है जहाँ रोज सुबह सूर्योदय के वक़्त विभिन्न कलाकार अपनी कला और वाराणjसी की परंपरा का प्रदर्शन करते है


Assi Ghaat Varanasi

15. वाराणसी के प्रमुख 5 सितारा होटल कौन से है ?

Top 5 star hotel in Varanasi

वाराणसी में बहुत ही अच्छे और नामी 5 सितारा होटल स्थित है जिनमे प्रमुख है होटल ताज गंगेस,होटल रैडिसन, होटल क्लार्क्स , होटल रमाडा एवं जे डब्लू मैरियट, वाराणसी में हेरिटेज होटल ब्रजरामा पैलेस भी प्रमुख होटल है जोकि गंगा किनारे बसा हुआ है। और बाराणसी का यह सबसे महंगा होटल है जहाँ विदेशी पर्यटक विशेष तौर पे ठहरते है


Varanasi hotels

16. वाराणसी में नौका विहार कहाँ करे?

varanasi Boat Ride

वाराणसी में नौका विहार वहां का मुख्य आकर्षण है यहाँ गंगा के कई घाटों पर नौका विहार की सुविधा उपलब्ध है पर विशेष रूप से आप नौका विहार का आनंद दशास्वमेध घाट से कर सकते है जहाँ आपको सभी तरह की छोटी, बड़ी, डीजल वाली और सामान्य तरह की बोट उचित दाम पर उपलब्ध होती है।

17. वाराणसी में किस नाव में सवारी करे डीजल या हाथ वाली ?

Varanasi Boat Ride

वाराणसी का मुख्य आकर्षण गंगा नदी में नाव की सवारी करना है जहाँ डीजल नाव की बात करे ये चलने में तेज़ होती है और आप काम समय में गंगा नदी के सभी घाट विचरण कर सकते है, वहीँ दूसरी और हाथ से चलने वाली नाव पर सवारी करने का अपना अलग आनंद है जहाँ धीरे धीरे गंगा नदी में विचरण करते हुए इस प्राचीन नगरी का इतिहास और वैभव समझते हुए आप अपनी यात्रा कर सकते ह। फोटोग्राफी के हिसाब से भी चाक़ू वाली नाव ही अच्छी रहेगी।  


Varanasi Boats

18. क्या वाराणसी में शराब प्रतिबंधित है ?

Is Alcohol prohibited in Varanasi 

वाराणसी में किसी भी धार्मिक स्थल पर शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है, गंगा घाट पर भी शराब पीना और साथ रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित है ,लेकिन वैध होटल में या रेस्टोरेंट में आप मदिरा पान कर सकते है जिन्हे ये करने की सरकार द्वारा मान्यता मिली हो ?


Liquor Shops in Varanasi

19. वाराणसी में सबसे अच्छा पान कहाँ मिलता है। 

Best beatel shop in Varanasi

वाराणसी में यु तो आपको हर जगह वाराणसी पान की भरमार है पर कुछ प्रसिद्द स्थल है जहाँ आपको राजनेता से लेकर बॉलीवुड हस्ती तक पान का स्वाद लेते दिख सकते है जिनमे से प्रमुख है रामचंद्र चौरासी तम्बूल  भण्डार जो की चौक इलाके में स्थित है।  इसके अलावा वहां केशव पान भण्डार और दीपक पान भंडार भी मुख्य है जिन्होंने वाराणसी की वर्षो पुराणी परंपरा को जीवंत रखा है

20. वाराणसी में अलकनंदा क्रूज शिप (जहाज) कैसे बुक करे?

How to book Alaknanda Cruize in Varanasi

अलकनंदा जहाज वाराणसी में सुबह और शाम वाराणसी के मनोरम घाटों की सैर कराने के लिए अस्सी घाट से राज घाट के बीच चलता है। जिसमे बैठकर पर्यटक वाराणसी के प्रमुख घाटों के दर्शन कर सकते है। इसकी टिकट प्रति व्यक्ति 750/- भारतीय रुपए है और इसका समय १ घंटा है रविदास घाट से अलकनंदा जहाज की शुरुआत होती है एवं पर्यटकों को सरे घाटों के भ्रमण कराने के बाद वापस रविदास घाट पर ही उतार दिया जाता है।  

Varanasi Luxury Cruise Service | Timing, Ticket Price & Online Booking
Alaknanda cruise Varanasi
Share

Leave a Reply

You cannot copy content of this page